बैठक का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की गई l
1 min read
जनपद बदायूं
28 नवंबर 2020
एक्शन एड /आदित्य बिरला कैपिटल के सहयोग से संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के तहत जिला स्तरीय नेटवर्किंग मीटिंग का आयोजन नगर संसाधन केंद्र बदायूं पर किया गया l मीटिंग में 6 से 14 साल तक के आउट ऑफ स्कूल बच्चों का स्कूल में शत-प्रतिशत नामांकन एवं एसएमसी के पुनर्गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई l
बैठक का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की गई l
मीटिंग में नई पहल शिक्षा परियोजना जिला समन्वयक ने कहा प्राथमिक शिक्षा पाना प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है तथा उन्होंने बताया कि बच्चों की शिक्षा से संबंधित निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई l
मीटिंग में कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया l इस वर्ष शारदा अभियान के अंतर्गत चिन्हित किए गए बच्चों के नामांकन के मुद्दे पर चर्चा की गई lतथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल खुल ने पर कैसे शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और इनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाए
महामारी के बीच विद्यालय बंद होने पर बच्चों की शिक्षा कैसे जारी रखें lतथा स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य इसमें किस तरह से सहयोग कर सकते हैं सीडब्ल्यूएसएन दिव्यांग बच्चों का चिन्हींकरण नामांकन तथा उनकी शिक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सके lऔर चयनित 25 स्कूलों को आदर्श बनाने पर चर्चा की गई इन विषयों पर जिला समन्वयक महेंद्र सिंह विस्तार से चर्चा कीl
यूनिसेफ से नया सवेरा के टीआरपी जीशान अंसारी जी ने बाल श्रमिक शिक्षा से वंचित बच्चों का अनिवार्य रूप से स्कूल में दाखिला कराने में सहयोग किए जाने के लिए एसएमसी सदस्यों से व प्रेरकों को प्रेरित किया तथा उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी l
इसके साथ ही उन्होंने मिशन शक्ति के तहत हेल्पलाइन नंबर 181 1090 1098 112 आदि हेल्पलाइन नंबर की सेवाओं के बारे में भी विस्तार से बताया l
मीटिंग में परियोजना के प्रेरकों को सर्टिफिकेट दिया गया l जिन्होंने लॉक डाउन के दौरान और अभी भी बच्चों को फ्री शिक्षा देने में योगदान देने का कार्य कर रहे हैं l
उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया l
बैठक में परियोजना के प्रेरक स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य ग्राम प्रधान सभासद आदि ने प्रतिभाग किया l